फास्ट न्यूज़ इंडिया
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म को लेकर वह काफी ट्रोल हुए। इसी ट्रोलिंग के बीच वह स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते हुए दिखे। स्विट्जरलैंड वैकेशन की कुछ तस्वीरें भी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर साझा की,जिनमें इब्राहिम का लुक देखकर फैंस फिदा हो गए। साथ ही उन्हें सैफ अली खान की एक फिल्म की भी याद ताजा हो गई।
इब्राहिम की रेड जैकेट ने खींचा फैंस का ध्यान
हाल ही में इब्राहिम अली खान ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह स्विट्जरलैंड में वैकेशन मना रहे हैं। इन तस्वीरों में उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इन तस्वीरों में ही यूजर्स का ध्यान इब्राहिम की रेड जैकेट पर गया। यह बिल्कुल वैसी ही जैकेट है, जो सैफ अली खान ने अपनी फिल्म ‘ता रा रम पम’ में एक रेसिंग सीन के दौरान पहनी थी।
साथ में बहन सारा अली खान भी नजर आईं
स्विट्जरलैंड वैकेशन पर इब्राहिम अली खान के साथ उनकी बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान भी नजर आईं। इब्राहिम की कई तस्वीरें वह क्लिक करती नजर आईं। सारा हमेशा ही अपने भाई को सपोर्ट करती हैं। फिल्म ‘नादानियां’ की रिलीज से पहले भी सारा अली खान ने इब्राहिम को बहुत सपोर्ट दिया।
नादानियां’ के कारण क्यों हुईं ट्रोलिंग
फिल्म ‘नादानियां’ इब्राहिम अली खान की बतौर एक्टर पहली फिल्म रही लेकिन इसमें की गई खराब एक्टिंग के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो पड़ा। हाल ही में इब्राहिम अली की बुआ सोहा अली खान ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह वाहा-वाही करने वाले लोगों से दूर रहें और खुद पर काम करें।
इब्राहिम की आने वाली फिल्में
फिल्म ‘नादानियां’ के बाद इब्राहिम अली खान एक और फिल्म कर रहे हैं, यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का नाम ‘सरजमीं’ हैं। इसमें काजोल जैसे उम्दा अभिनेत्री भी नजर आएंगी।
