13/04/2025 को तलबगीचा के अस्पताल मैदान में हनुमान जयंती के अवसर पर कुस्ती का आयोजन करवाया गया | ये अयोजन हनुमान जयंती समिति के द्वार कराया गया जिसमें डीएसए के संयुक्त सचिव संदीप और खड़गपुर के पूर्व विधायक श्री प्रदीप सरकार मौजुद थे | इस कुस्ती मे खड़गपुर मेदिनीपुर के लड़के और लड़कियों ने भाग लिया | जितने वाले लड़के को ट्रैफि से सम्मानित किया गया | पूर्व विधायक श्री प्रदीप सरकार ने लड़कों और लड़कियों का उत्साह बढ़ाया |


20250414122035613104288.mp4