फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षा से जुड़े जिया उल हसन, अली हैदर अध्यापक व अनुचर प्रकाश चंद के सफल सेवा निवृत होने पर शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष अरविंद चौधरी व प्रधानाध्यापक चांद बैग द्वारा मोहल्ला छेपियांन स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष किशन पाल लोधी, विशिष्ट अतिथि वार्ड सभासद रॉबिन चौधरी और खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने इन तीनों समेत पूर्व में इसी विभाग से रिटायर्ड रामकली देवी, अली हैदर, मकसूम अली, दिगंबर सिंह, भानु शर्मा, नसीब हैदर, जियाउल्लाह खा, सत्यवती शर्मा, दयावती, टीकावती गोस्वामी व मुन्नी देवी को शॉल आदि उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मनोज चौधरी, रियाजुल हसन, मनोज सैनी, श्री प्रसाद, सुनील दत्त शर्मा, नरेश पाल, मुजम्मिल खा, गजनफर अली, संतराम भड़ाना आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
