यूपी आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मार्टिनगंज शिक्षा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय मार्टिनगंज प्रांगण में स्कूल चलो अभियान एवं शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्वनी सिंह की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक डॉक्टर ऋषिकेश यादव मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जला करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंत्र मुक्ध कर दिया कक्षा 5 की अदिति यादव को प्रथम स्थान शुभी तिवारी कोद्वितीय और नवनीत कुमार गुप्ता को तृतीय पुरस्कार के साथ अंक पत्र दिया गया ।कक्षा 4 के अभी गुप्ता को प्रथम दृष्टि राजभर द्वितीय स्थान और अंश दीपा प्रजापति को तृतीय स्थान मिला ।कक्षा तीन के वंश यादव को प्रथम ईशान्त तिवारी को द्वितीय स्थान और परी तिवारी को तृतीय स्थान अंक पत्र के साथ मेडल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । शारदा संगोष्ठी वार्षिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह डॉ ऋषिकेश यादव, सुषमा यादव, जीत बहादुर यादव, शालिनी सिंह, नीलम राय अंज कुमार कैलाश मोदनवाल अभिभावक समिति के अध्यक्ष राम उजागिर यादव, संजय यादव, नेहा तिवारी, रेनू,उपस्थित थे। देखे एरिया इन्च्रार्ज चैनल मूलचंद यादव की रिपोट 151122838
20250409162313390161310.mp4
