फास्ट न्यूज़ इंडिया ।राजस्थान में अप्रेल महीने में ही कहर बरपा रही गर्मी को देखते मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के जारी रेड किये अपने अलर्ट के बीच यूटर्न लेते हुए अब 10 और 11 अप्रेल को भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवाओ का येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल विभाग का कहना है कि 10 और 11 अप्रेल को नए पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रेल को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली और सवाई माधोपुर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवाएं (30 से 40 किमी प्रतिघंटा) का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।
