हरदोई बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला सामने या रहा है वहा पर एक युवक की लाठी डंडों से मार मार कर हत्या कर दी गई सूत्रों के मुतविक पता चला है कि दबंग ने अपने पिता का बदला लेने के लिए हत्या की गई है 2009 मे उसके पिता की हत्या कर दी गई थी जब से वह जेल मे बंद था वह जमानत पर छूटकर आया था जेल से छूटने के बाद वह दिल्ली चला गया था सोमबार को वह अपने गाँव लौट था गाँव मे आते ही उसने अपने बाप का बदला लेने के लिए हत्या कर दी इसकी सूचना तुरंत थाने पर व एसपी को दी गई मौके पर पहुच कर पुलिस ने दबंगों को कब्जे मे ले लिया गया है पुलिस अब पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है मृतक युवक सरपंच महावत है जो की मझिगवां का रहने वाला है, उक्त घटना में पुलिस द्वारा सात लोगों को हिरासत में लिया है। सातो अभियुक्त भी भैंनगाँव के रहने वाले हैं पूर्व में यह सभी लोग भी मझिगवां के रहने वाले थे। यह सभी लोग नट का काम करते हैं। वर्ष 2009 में इन लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। मामले में जाँच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। रिपोर्ट - थाना रिपोर्टर विनीत गुप्ता 151186961
