यूपी गोरखपुर । गोद में उठाकर खेलाते हुए दिया प्यार वाराणसी, उत्तर वाराणसी रामनवमी के शुभ अवसर पर परम पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी ने नन्हे मुन्ने बच्चे प्रखर सिंह को अन्नप्राशन संस्कार कर गोद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राम नवमी के शुभ अवसर पर छोटे बच्चे प्रखर सिंह को दुलारते हुए आशीर्वाद दिया गुरु गोरखनाथ की । तपोभूम भूमि पर परम पूज्य गोरखपुर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के हाथों से विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला के पुत्र प्रखर सिंह को अन्नप्राशन संस्कार कर बच्चे को खिलौना देकर गोद में उठाकर खेलाते हुए दिया प्यार उनके परिवार के लिए यह खुशी और आशीर्वाद से भरा एक खास पल था जिसमें पूज्य महाराज जी ने छोटे बच्चे प्रखर सिंह के परिवार के सदस्यों को स्नेह और शुभकामनाएं दिए। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज आर्यन सिंह 151176333

