प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संगठन विस्तार, नवसतसर स्वागत सम्मान समारोह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा संगठन विस्तार का भाव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता की सहमति से देवेश गिरी दीपू को जमुना पार अध्यक्ष मनोनीत किया, इलेक्ट्रिकल संगठन के बड़े व्यापारी योगेश भार्गव को जिला महामंत्री, दवा व्यापारी असद अली को सम्मेलन मार्ग शरारा बाग का अध्यक्ष, जितेंद्र शुक्ला को मेजा व्यापार मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और अनेक नई महिला सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। नवसंवस्तर विक्रम संवत 2082 का व्यापारियों ने घंटा घड़ियाल बजाकर स्वागत अभिनंदन आगाज किया और सभी सदस्यों ने दीपक जलाकर मंगल कामना की। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर 15 साड़ियां और श्रृंगार का सामान सामूहिक विवाह में बच्चों की शादी के लिए दिया गया, साथ ही एक दिव्यांग बच्ची को व्हीलचेयर भी दिया गया। ईद के अवसर पर सदस्यों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की भी बधाई दी। क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता ने नए सदस्यों के मनोनयन पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।
गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने जमुना पार अध्यक्ष के मनोरंजन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे जनपद प्रयागराज में व्यापारियों के लिए और मजबूती से काम करेगा! जिला महामंत्री संगठन रवि शर्मा ने बताया कि अब संगठन के जनपद प्रयागराज में अंतिम सीमा तक प्रत्येक क्षेत्र में बंजारों का गठन शीघ्र किया जाएगा। महिला जिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय जायसवाल अध्यक्ष फाफामऊ रूबी केसरवानी श्वेता मित्तल विशाल अरोड़ा अजय अवस्थी नवीन अग्रवाल डॉ रश्मि शुक्ला शिवानी जायसवाल मनोरमा देवी शिवानी पांडे श्वेता केसरवानी रिचा केसरवानी
ज्योति जयसवाल उषा केसरवानी सुधा केसरवानी मीनू गुप्ता लवली केसरवानी सरिता जायसवाल अर्चना मौर्य, अपूर्वा चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रिपोर्ट - मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल 151008265
