फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के आठ साल एवं केन्द्र सरकार के दस साल पूरा होने के उपलक्ष्य में यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन दिनांक - 25 मार्च 2025 को कंपनी बाग में किया गया। जिसमें सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, प्रतापगढ़ के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग कोहंडौर प्रतापगढ़ की ओर से नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसकी थीम - सतर्क पुलिस , सुरक्षित नागरिक थी। कार्यक्रम की अगवानी एसपी प्रतापगढ़ श्री अनिल कुमार, सीओ नारायण वैश्य, एसओ राधे श्याम, कोतवाली नगर प्रतापगढ़ प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने किया। सतर्क पुलिस, सुरक्षित नागरिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा न्याय व्यवस्था, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा रोड सेफ्टी, बाल सुरक्षा एवं पिंक बोर्ड आदि क्षेत्रों में किए गए उत्तर प्रदेश पुलिस के अतुलनीय कार्यों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने पुलिस सहायता - 112 महिला सहायता - 1090 (महिला) घरेलू हिंसा - 181 आपदा शिकायत- 1078 रोड दुर्घटना - 1033/ 1073 यूपी सीएम - 1076 इत्यादि हेल्पलाइनों की जानकारी अभिनय करके दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर राजेन्द्र सिंह, प्रबंधक डॉक्टर मनीष सिंह, निदेशिका डॉक्टर मनीषा सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन व्यवस्था के आठ साल एवं केन्द्र सरकार के दस साल पूरा होने पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर ऋचा भार्गव ने प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार को बधाई देते हुए नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल श्री अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल श्री अजय गौड, सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं राधा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
