फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
28वीं यूपी स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 10 और 11 अप्रैल को बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में होगा। इसके लिए जिला स्तरीय एथलेटिक खिलाड़ियों का ट्रायल 28 मार्च को तालानगरी रामघाट रोड के मैदान पर दोपहर एक बजे से होगा। आयोजन सचिव विवेक कुमार ने बताया 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 1000 मीटर व 5000 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो आदि के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। खिलाड़ी की आयु 16 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन न होने पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे।
