गाजीपुर । मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पृथ्वीपुर में आयोजित हुए सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का दिन मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ भव्य समापन किया गया । वहीं समापन के बाद विशाल भंडारा व मनमोहक झांकी की प्रस्तुति भी की गई । जहां क्षेत्रीय सम्मानित लोगों सहित ग्रामवासीयों ने झांकी का आनंद लिया । इस कथा के संरक्षक सिद्धपीठ चोचकपुर के परम श्रद्धेय मौनी बाबा एवं कनुवान पीठाधीश्वर श्री महंत सत्यानंद यति जी महाराज रहे। इस पवित्र आयोजन में विश्व की सबसे कम उम्र की अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका शिवांगी किशोरी जी ने अपनी मधुर वाणी से ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को भागवत कथा श्रवण का सौभाग्य प्रदान किया । इस कार्यक्रम में आयोजित उपस्थित क्षेत्रीय पत्रकारों को महंत जी ने अपने हाथों द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर रामाश्रय सिंह (प्रधानाचार्य) जनता इंटर कॉलेज गंगौली, रामप्रवेश सिंह (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) , विजय सिंह, नवीन सिंह, अशोक खरवार, सुदर्शन पांडे, मनोज सिंह , केशव सिंह , (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) रामनरायण यादव सहित समस्त कमेटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा । रिपोर्टर - डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह 151164525

