वाराणसी । वाराणसी एलाइट राउंड टेबल 278 एवं वाराणसी एलाइट लेडीस सर्किल 178 द्वारा विगत दिनों एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. वेदांत काबरा (प्रिंसिपल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट) उपस्थित रहे। डॉ. काबरा ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि कैंसर के समय, समझ, रोकथाम और इलाज पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सही समय पर जांच और समय पर इलाज से कैंसर से 100% तक ठीक होने की संभावना हो सकती है और लाइफस्टाइल सुधार से इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। कार्यक्रम में वाराणसी एलाइट राउंड टेबल 278 के चेयरमैन श्री आकाश कंदोई एवं वाराणसी एलाइट लेडीस सर्किल 178 की चेयरपर्सन श्रीमती साक्षी कंदोई ने वक्ताओं और श्रोताओं के बीच एक सेतु का कार्य किया। जिससे महत्वपूर्ण बातचीत और इसके साथ ही, उन्होंने समाज के प्रमुख प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में वाराणसी एलाइट राउंड टेबल 278 के सचिव श्री शोभित अग्रवाल एवं वाराणसी एलाइट लेडीस सर्किल 178 की सचिव श्रीमती चांदनी रौनियार ने उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने विशेष रूप से फोर्टिस हॉस्पिटल की ओर से इस कार्यक्रम में सहायता के लिए विकास स्वरूप को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में वाराणसी के 50 से अधिक प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया जिसमें सीए सुशील कुमार कंदोई, निशांत अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, तुषार मौर्य, हर्षित चहरिया, रजत अग्रवाल, सिद्धार्थ रौनियार, अखिलेश मिश्रा, रितेश कुमार जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। वाराणसी एलाइट राउंड टेबल 278 एवं वाराणसी एलाइट लेडीस सर्किल 178 द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता और समय पर इलाज की जरूरत को समझाने में अत्यंत सफल रहा ।। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
