EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा सोमवार से प्रारंभ हुई।
  • 151127612 - KAMAL CHOUHAN 0 0
    25 Mar 2025 17:43 PM



 फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उन्हेल। प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मेलेश्वर महादेव मंदिर आलोट जागीर से पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा  प्रारम्भ हुई। यात्रा के द्वितीय दिवस  सुबह प्रातः धूलेट स्थित धुर्जटेश्वर महादेव मंदिर मे  विग्रह का पूजन अर्चन अभिषेक कर  ग्राम कढ़ाई में चिंतामन गणेश मंदिर पहुंची, जहां गणेशजी का दर्शन पूजन कर फलाहार लिया पश्चात राम चरित मानस की चौपाइयों पर रामधुन  गाते हुए जैसे ही यात्रा ने महिदपुर शहर में प्रवेश किया, जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शीतल पेय एवं फलाहार वितरण कर स्वागत किया गया। शहर के नाग मंदिर, गोपाल कृष्ण मंदिर, मालीपुरा स्थित राम मंदिर के दर्शन पूजन करते हुए यात्रा कोल्हापुर की देवी मंदिर पहुंची, जहां मन्दिर पुजारी दीपक घण्टे के आचार्यत्व मे पद्माकर पाध्ये, हरिभाऊ विपट, अविनाश विपट, श्यामलाल शर्मा,भरतलाल शर्मा ने देवीजी का पूजन अर्चन श्रीसूक्त अभिषेक कर आरती की, वही महिला श्रद्धालुओं ने देवी जी के भजन गाए।यात्रा का दोपहर विश्राम देवी  मन्दिर पर एवं रात्रि विश्राम बैजनाथ धनवंतरी पर हुआ।  प्रातःबैजनाथ महादेव का रुद्राभिषेक पूजन आरती कर दोपहर विश्राम ग्राम किटिया मे एवं रात्रि विश्राम बिल्केश्वर मे होगा। इस यात्रा मे नगर एवं समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ उज्जैन, कानवन, गुणावद धार,महिदपुर, गौतमपुरा,सुसनेर, झालावाड़, सोडंग,नलवा आदि स्थानो से हजारों की संख्या में महिला पुरुष बालक बालिकाएं सम्मिलित हुई है। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया स्टेट इंचार्ज मध्य प्रदेश  कमल चौहान 151127612



Subscriber

187932

No. of Visitors

FastMail