फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अपराधों की रोकथाम व फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा अपराध क्रमांक 54/2025 धारा 109,191(2),191(3),190,296,351 (2) बीएनएस ईजाफा धारा 103 (1) बीएनएस में फरार आरोपी अरसद खान पिता नौशाद खान निवासी शाहजी लालपुरा बड़नगर को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
फरियादी जिम्मी उर्फ अमजद पिता नासिर खान उम्र 40 वर्ष निवासी कोर्ट चौराहा बड़नगर ने रिर्पोट में बताया कि करीब फरियादी अपने खेत पर था रास्ते के विवाद की रंजिश को फरियादी जिम्मी उर्फ अमजद, फरियादी के पिता नासिर, भाई वसिम, पप्पु, मोसिन को, आरोपी नौशाद, मजहर, अरशद, समीर, इसरार, शाहरुख, तनवीर उर्फ भैया, मुस्ताक मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगों व एकमत होकर जान से मारने की नीयत से तलवार, धारिया, कुल्हाड़ी लोहे को पाइप व लठ्ठ इण्ड़ों से मारपीट की मारपीट में आई चोटो के कारण फरियादी के पिता नासिर पिता गफ्फुर खान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई रिपोर्ट पर से अप. क्रमांक 54/2025 धारा 109,191(2), 191(3),190,296, 351 (2) बीएनएस ईजाफा धारा 103 (1) बीएनएस में अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया
पुलिसकार्यवाही
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिश दी गई जिसमे आरोपी करीब 02 माह पहले से घर से फरार हो गया था। बाद आरोपी की तलाश आस-पास के गाँव और अन्य परिजनों के यहाँ की पर नही मिल। बाद प्रकरण में मुखाबिर की सूचना पर से बदनावर जिला धार में दबिश दी गई जहाँ घेराबंदी कर फरार आरोपी अरसद खान पिता नौशाद खान निवासी शाहजीलालपुरा बड़नगर को धर दबोचा बाद आरोपी से पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप जप्त किया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार उनि. सुरेन्द्रसिंह गरवाल,, प्र. आर. राहुल सिंह राठौर, आर. महेश मौर्य, आर. संदीप बामनिया, आर. रुपेश पर्ने, सै. गोर्वधन डाबी, सराहनीय भूमिका रही। फास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन राकेश सेन 151159343
