फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा जान से मारने की धमकी देकर डरा कर अवैध वसुली करने वाले आरोपी अमर सिंह पिता मांगुसिंह उम्र- 49 साल निवासी जाफला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
घटना का विवरण
फरियादी निलेश पिता रामचन्द सिरवी जाति सिरवी उम्र 32 साल निवासी ग्राम जाफला ने रिपोर्ट की, शाम करीबन 06.30 बजे मैं अपने उक्त खेत पर अपने ट्रेक्टर से जुताई का काम कर रहा था। तभी मेरा खेत पड़ोसी अमरसिंह पिता मांगु सिंह अपना ट्रेक्टर लेकर आया और मेरे ट्रैक्टर के आगे अपना ट्रैक्टर अढा कर रोककर बोला कि तु इस खेत कि जुताई मत कर तुने अभी तक 50000 रुपए नहीं दिए है अमरसिंह मुझे मा बहन कि नंगी नंगी गालियां देने लगा मैंने उसे गाली देने से मना किया तो अमरसिंह अपना ट्रैक्टर लेकर मेरे ऊपर चढ़ाने के लिये मेरे पीछे लगा तो मैं अपनी जान बचाने के लिये पास के खेजडे के पेड के पास चला गया तो फिर अमर सिंह ट्रैक्टर से उतरकर मेरे पास आया व मुझे अपने कमर में पहने बैल्ट से मारपीट किया व खेत मे रखे पत्थर मेरे ऊपर मारने हेतु फेके। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध 202/25 धारा 308(5), 126(2),131,296,115(2),324(4),351 (2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया व आरोपी अमर सिंह पिता मांगुसिंह उम्र- 49 साल निवासी जाफला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया उक्त आरोपी के विरुध्द पुर्व से थाना बड़नगर मे 16 अपराध पंजीबध्द है।सराहनीय भूमिका- उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार सउनि. शैतानसिंह डिंडोर, सउनि, अंतरसिंह मण्लोई प्र. आर. राहुल सिंह राठौर, आर. रुपेश पर्ले, सराहनीय भूमिका रही।
फास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन राकेश सेन 151159343
