फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी फिरोजाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को तरह-तरह की कापियां मिल रही हैं। परीक्षार्थी तरह-तरह से शिक्षकों से पास करने की मनुहार कर रहे हैं। किसी ने सवालों को ही उतार दिया है तो कोई गाने लिख रहा है। एक कॉपी ऐसी मिली जिसमें छात्रा ने पास करने की मनुहार करते हुए कहा कि यदि वह पास नहीं हुई तो मंगेतर शादी तोड़ देगा।
एमजी बालिका इंटर कॉलेज, छोटेलाल इंटर कालेज और शिकोहाबाद के बीडीएम इंटर कालेज समेत चार केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। जिला स्तर पर डीआइओएस और राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूप से निगरानी की जा रही है। परीक्षार्थियों द्वारा पास करने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में विभिन्न प्रकार की मनुहार की जा रही है। गणित विषय की एक कापी में लिखा था- मैं तो शादी के लिए पढ़ाई कर रही हूं। गुरुजी पास कर देना, नहीं मंगेतर शादी तोड़ देगा। कुछ छात्रों ने गाने लिख कर पास करने की मनुहार की थी लेकिन इन सबका परीक्षकों पर असर नहीं पड़ा।
सर हम मलेरिया से गृस्त हैं। बुखार के कारण इतना ही उत्तर लिख पाएं है। कृपया हमें 63 नंबर दे दीजिए? यह करुण प्रार्थना यूपी बोर्ड हाईस्कूल के विद्यार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में की थी, जिसे पढ़कर मूल्यांकन कर रहे शिक्षक कभी मुस्कुराए, तो कभी विद्यार्थी के बहाने पर हैरान होते दिखे। दरअसल उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य चार केंद्रों पर प्रारंभ हो चुका है।
उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थियों ने रोचक संदेश लिखकर पास करने की गुहार लगाई है। एक अन्य उत्तर पुस्तिका में एक छात्रा ने टूटी-फूटी हिंदी में अपनी समस्या पूरे एक पृष्ठ पर लिखी है। पत्र में लिखा था कि सर पेज को पूरा पढ़ लेना। आपसे सिर्फ इतना कहना है कि यह न्याय है या अन्याय? हमारे विषय छुड़ा दिए। हमारे पास गृह विज्ञान और कला नहीं थी, फिर भी हमें दिला दिए। जब हम शिकायत लेकर प्रधानाचार्य के पास गए, तो हमारी बात ही नहीं सुनी। मजबूरी में परीक्षा देनी पड़ी। अब हम फेल हो गए, तो हमें कोई नहीं पढ़ाएगा। किसी तरह से पढते हैं, काम करके फीस भरते हैं। इस तरह के संदेश परीक्षकों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं और वह इन्हें पढ़कर अपना मनोरंजन करते हुए मूल्यांकन को आगे बढ़ा रहे हैं।
773 परीक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य से किनारा
यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को चार केंद्रों पर 1321 परीक्षकों ने हाईस्कूल की 27786 व इंटर की 32420 कापियां जांची । 773 परीक्षक अनुपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक आरपी शर्मा ने एमजी गर्ल्स इंटर कालेज, छोटेलाल कालेज का निरीक्षण किया। यहां मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्थाएं देखी। 50 उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के निर्देश दिए। परीक्षकों ने काली पट्टियां बांध कर कार्य किया। रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ मोहित गुप्ता 151022222
