फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गाजियाबाद। ऑटो सवार बदमाशों ने जीटी रोड पर पैदल जा रहे दिव्यांग युवक से चाकू के बल पर मोबाइल, टेबलेट, नकदी और सामान लूट लिया। घटना चार मार्च की है। पीड़ित की शिकायत पर सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शाहजहांपुर के लोधीपुर निवासी अमन वर्मा का कहना है कि चार मार्च को सुबह करीब पांच बजे हापुड़ तिराहे पर बस से उतरने के बाद वह पैदल शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें मेट्रो तक छोड़ने के बहाने बैठा लिया। ऑटो में पहले से दो युवक मौजूद थे।
ऑटो से कूदने के बाद मचाया शोर
अमन के अनुसार, ऑटो जैसे ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचा। चालक ने यू-टर्न लिया। तभी पीछे बैठे एक बदमाश ने अमन की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया जबकि दूसरा उनकी जेब टटोलने लगा। बदमाशों ने अमन से पांच हजार रुपये नकद, एक बैग और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
हमले के दौरान अमन की गर्दन पर चाकू लगने से वह घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर ऑटो से कूदने के बाद उन्होंने शोर मचाया जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए। अमन ने बताया कि बैग में उनके कपड़े, जूते और अन्य जरूरी सामान थे।
वह 40 प्रतिशत दिव्यांग हैं और इस घटना से बुरी तरह सहम गए हैं। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है शीघ्र बदमाशों का पता लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी। रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ मोहित गुप्ता 151022222
