फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन आरोपियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके तीनों को पकड़ लिया। इनके पास से दो अवैध पिस्टल व दो तमंचे बरामद हुए हैं। जिले के अलावा गैर जनपदों में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार बदमाश शनिवार रात को रसूलपुर क्षेत्र में एकत्रित हुए थे। सूचना मिलने पर सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा, एसओजी व सर्विलांस प्रभारी अमित तोमर ने टीम के साथ मोती नगर से मोढ़ा की तरफ जाने वाले रास्ते पर भट्ठे के सामने बंद मकान में छापा मार दिया। पुलिस को देख तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें एक आरोपी गुलाम हसन निवासी नक्कारची टोला बाजे वाली गली थाना दक्षिण के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पिंकू उर्फ प्रदीप निवासी नई बस्ती थाना दक्षिण, दिनेश निवासी लोहावल खेड़ा मैनपुरी और प्रवीण वर्मा निवासी काजी टोला थाना शिकोहाबाद बताया है। रसूलपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
