EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मोरल ग्रुप ऑफ कंपनीज का वाराणसी में पहला 'रियल हॉस्पिटल' का भूमि पूजन संपन्न
  • 151172365 - SHRUTI KUMARI 0 1
    24 Mar 2025 18:31 PM



मोरल ग्रुप ऑफ कंपनीज  ने आज वाराणसी के बमनपुरा में अपने हेल्थकेयर प्रोजेक्ट की श्रृंखला के पहले 'रियल हॉस्पिटल' का भूमि पूजन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया।  

 

मोरल ग्रुप ऑफ कंपनीज की शुरुआत वर्ष 2006 में वाराणसी से हुई थी। व्यवसाय में नैतिकता और राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखते हुए इस संस्था ने देश में बेरोजगारी को कम करने का संकल्प लिया और आज देश के हर राज्य में 250 से अधिक कार्यालय स्थापित कर चुकी है। इसके साथ ही संस्था का विस्तार विदेशों में भी हो रहा है, जिससे हजारों युवा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।  

 

पिछले वर्ष लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में संस्था के एम.डी. अजय कुमार शर्मा ने यह घोषणा की थी कि मोरल ग्रुप चिकित्सा क्षेत्र में काम करना शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में देशभर में 108 अस्पतालों की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी, जहां वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ सीमित खर्च में उत्कृष्ट उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।  

 

संस्था के चेयरमैन अर्ण कुमार शर्मा और एम.डी. अजय शर्मा के नेतृत्व में मात्र 5-6 महीनों के भीतर इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। यह संस्था के मानवीय सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पण का परिचायक है।  

 

वाराणसी में आयोजित इस भूमि पूजन कार्यक्रम में चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, अरविंद शर्मा, नागेंद्र यादव, मोद यादव, विनोद यादव, अशोक तिवारी, जय किशोर जी, दशरथ तिवारी समेत संस्था के वरिष्ठ अधिकारी और देशभर के चिकित्सा, शिक्षा, संस्कृति और कला जगत से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

 

संस्था की जन्मस्थली वाराणसी में इस अस्पताल का शुभारंभ न सिर्फ स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया आयाम है, बल्कि यह जनकल्याण और मानवीय सेवा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।  

 



Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश