महाराजपुर पहलगाम में पिकनिक स्पॉट पर ही आतंकियों को उपलब्ध कराए गए थे हथियार, शुभम की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा समस्तीपुर बीपीएल परिवारों के लिए बकरी पालन योजना, सरकार दे रही अनुदान गुरुग्राम पति-बच्चे छोड़ हुई फरार... फिर लिव-इन में रही 2 साल, पर लव स्टोरी का हुआ दर्दनाक अंत नैनीताल नैनीताल में बवाल का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान लोगों की मांग पाकिस्तानी मूल के लोगों का देश निकाला हो नई दिल्ली पाकिस्तान से तनाव के बीच राजनाथ सिंह ने की अमेरिकी रक्षा मंत्री से बात, आतंकी हमले को लेकर चर्चा होने की संभावना नई दिल्ली सरकार का भरा खजाना 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हुआ टैक्स कलेक्शन
EPaper LogIn
महाराजपुर - पहलगाम में पिकनिक स्पॉट पर ही आतंकियों को उपलब्ध कराए गए थे हथियार, शुभम की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा     समस्तीपुर - बीपीएल परिवारों के लिए बकरी पालन योजना, सरकार दे रही अनुदान     गुरुग्राम - पति-बच्चे छोड़ हुई फरार... फिर लिव-इन में रही 2 साल, पर लव स्टोरी का हुआ दर्दनाक अंत     नैनीताल - नैनीताल में बवाल का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान लोगों की मांग पाकिस्तानी मूल के लोगों का देश निकाला हो     नई दिल्ली - पाकिस्तान से तनाव के बीच राजनाथ सिंह ने की अमेरिकी रक्षा मंत्री से बात, आतंकी हमले को लेकर चर्चा होने की संभावना     नई दिल्ली - सरकार का भरा खजाना 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हुआ टैक्स कलेक्शन    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

खाद्य सुरक्षा की टीम ने महेवा मंडी के संदीप ट्रेडर्स पर मारा छापा, नौ महीने का अंतर देख कर हुआ शक
  • 151167985 - JASVEER MODANWAL 0 0
    21 Mar 2025 18:37 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया

यूपी गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग के जांच अभियान में गुरुवार को तकरीबन 32 सौ पेटी खोराबार स्थित गोदाम में कोल्ड ड्रिंक की पेटियां रखी गई थीं। एक्सपायरी डेट खुरच दिया गया था। अधिकारियों ने कोल्ड ड्रिंक सीज कर दिया है। इसकी कीमत तकरीबन 12 लाख रुपये है।
सहायक आयुक्त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि खोराबार में जेपी ट्रेडर्स के पास कैम्पा कोला का सी एंड एफ   है। यहां एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक बेचने की शिकायत मिली थी। टीम जब गोदाम में पहुंची तो भारी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक मिली।
इनमें से कुछ कोल्ड ड्रिंक अलग रखी हुई थी और कुछ नए के साथ रखी हुई थी। गोदाम में 200 मल पैकिंग को 950 पेटी, 500 एमएल को 670 पेटी. 200 एमएल को आरेंज कोल्ड ड्रिंक 1280 पेटी, 500 एमएल की आरेंज की 255 पेटी कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर थी। संचालक को नोटिस जारी कर स्टाक का विवरण मांगा गया है। लाइसेंस में भी कमी पाई गई है। इस मामले में भी नोटिस जारी किया गया है।
संदीप ट्रेडर्स महेवा से मिला था सुरागः खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को टीम ने बुधवार को महेवा मंडी में संदीप ट्रेडर्स की कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी पर छापा मारा था।
यहां भारी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की बोतल पर लेजर के माध्यम से तिथि बदली गई मिली थी। पता चला की लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनगढ़ से संदीप ट्रेडर्स कोल्ड ड्रिंक की खरीद करते हैं। इसके बाद डोमिनगढ़ में भी छापा मारा गया। यहां भी भारी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक मिली। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह व संतोष तिवारी शामिल थे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की गोपनीय जांच में पतां चला है कि तकरीबन डेढ़ लाख रुपये कीमत की लेजर मशीन खरीद कर कुछ कारोबारी एक्सपायरी डेट को बदल दे रहे हैं। वह नागरिकों को एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक पिलाकर जान से खेल रहे हैं।

तिथि बदल बेच देते हैं एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक
धन की लालच में कुछ कारोबारियों को नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य से कोई वास्ता नहीं रह गया है। खाद्य पदाथों में मिलावट के बीच लोगों को एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक पिलाने का पर्दाफाश हुआ है। कारोबारियों ने एक्सपायर हो चुके कोल्ड ड्रिंक के बोतल पर दर्ज तिथि को लेजर की सहायता से बदलकर बेचना शुरू कर दिया है। महेवा मंडी में संदीप ट्रेडर्स के गोदाम से एक लीटर स्प्राइट ब्रांड के 110 बोतल जब्त कर नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। संदीप ट्रेडर्स के बेचे गए कोल्ड ड्रिंक की तलाश में डोमिगनगढ़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स में छापा मारा। यहां भारी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक मिलने के बाद खरीद व बिक्री पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है। कंपनी से बैच नंबर मांगा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम पूरै नेटवर्क की जड़ में जानने में जुट गई है।
सहायक आयुक्त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक्सपायर हो चुके कोल्ड ड्रिंक की निर्माण व एक्सपायर होने की तिथि को बदलकर बिक्री कर रहे हैं।
बुधवार को टीम ने संदीप ट्रेडर्स महेवा मंडी में छापा मारा। वहां एक लीटर के स्प्राइट ब्रांड की बोतल पर एक्सपायरी तिथि देखो गई। निर्माण तिथि 31 अगस्त, 2024 और एक्सपायर होने की तिथि 28 अगस्त, 2025 दर्ज मिली। कोल्ड ड्रिंक के निर्माण और एक्सपायर होने की तिथि के बीच में छह महीने का अंतर होता है। कंपनी ने बोतल पर निर्माण तिथि 31 अगस्त 2024 और एक्सपायर होने की तिथि 28 फरवरी 2025 दर्ज की थी। यानी छह महीने में फरवरी में कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो चुका था।
गोदाम से 110 बोतल मिली। लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनगढ़ में पहुंची l संदीप ट्रेडर्स के मालिक पूछताछ में पता चला कि कोल्ड ड्रिंक की आपूर्ति लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनड्रग से हुई है।  डा.सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ताकाल  डोमिनड्रग पहुंची। यहां भारी मात्रा में एक्सपायर
कोल्ड ड्रिंक मिली। पूछने पर मालिक ने बताया कि कंपनी कोल्ड ड्रिंक वापस मंगा लेती है लेकिन वह वापसी को लेकर किसी भी तरह का पत्राचार नहीं दिखा सके। कहा कि मौखिक बात में ही एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक वापस कर दिया जाता है। संदीप ट्रेडर्स को बेचे गए बैच नंबर को कोल्ड ड्रिंक की जांच की गई तो पता चला कि फरवरी में ही कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो चुकी है। डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी से वैच नंबर मांगा जा रहा है। इसके बाद संबंधित बेच नंबर के कोल्ड ड्रिंक के निर्माण और एक्सपायर होने की तिथि की जानकारी मिल जाएगी।

कोई बड़ा रैकेट है सक्रिय कोल्ड ड्रिंक के बोतल पर दर्ज निर्माण व एक्सस्पायर तिथि बदलने के लिए बड़ा रैकेट काम कर रहा है। समय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम अब रैकेट को पकड़ने में जुट गई, कई  तरह लेजर की सहायता से डेट बदला गया है, उससे तय है कि बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।
कागज में पैकेट पर भी बदल रहे तिथिः कई ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक कागज के पैकेट में आते हैं। इनके पैकेट पर निर्माण व एक्सपायर तिथि दर्ज हो है। अधिकारियों को आशंका है कि इस तिथि को भी बदला जा रहा है। रिपोर्ट - एरिया रिपोर्टर जसवीर मोदनवाल 151167985



Subscriber

187014

No. of Visitors

FastMail

महाराजपुर - पहलगाम में पिकनिक स्पॉट पर ही आतंकियों को उपलब्ध कराए गए थे हथियार, शुभम की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा     समस्तीपुर - बीपीएल परिवारों के लिए बकरी पालन योजना, सरकार दे रही अनुदान     गुरुग्राम - पति-बच्चे छोड़ हुई फरार... फिर लिव-इन में रही 2 साल, पर लव स्टोरी का हुआ दर्दनाक अंत     नैनीताल - नैनीताल में बवाल का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान लोगों की मांग पाकिस्तानी मूल के लोगों का देश निकाला हो     नई दिल्ली - पाकिस्तान से तनाव के बीच राजनाथ सिंह ने की अमेरिकी रक्षा मंत्री से बात, आतंकी हमले को लेकर चर्चा होने की संभावना     नई दिल्ली - सरकार का भरा खजाना 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हुआ टैक्स कलेक्शन