मध्य प्रदेश भिंड। शहर के पुस्तक बाजार में नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक और फ़ूड विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज मिठाई कारोबारियों ने सुबह से ही पुस्तक बाजार में अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया और नगर पालिका की स्वच्छता निरीक्षक रेशम बत्ती भदोरिया को हटाने की प्रशासन से मांग की है दरअसल पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा पुस्तक बाजार में मिठाई और किराने की दुकानों पर द्वेष भावना के चलते कार्रवाई करने का आरोप दुकानदारों ने लगाया और कहा सारे मानक पूरे करने के बावजूद भी हम पर चालानी कार्रवाई की जा रही है इसके विरोध में आज हमने बाजार बंद कर नगर पालिका पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्या बताई और स्वच्छता निरीक्षक को हटाने की मांग की है। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
विजुअल
वाइट भोले व्यापारी
वाइट सुनील वाल्मीक

20250321174908670526124.mp4
20250321174958945664248.mp4
20250321175022608176477.mp4
20250321175056411544168.mp4