वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यूपीएस के विरोध एवं पुरानी पेंशन लागू करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर रमेश मिश्रा के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ सम्बध्द नई दिल्ली के आह्वान पर यूपीएस के नकारात्मक प्राविधानों और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय विरोध राप्ताह के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों ने सभा की। यूपीएस के विरोध में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने OPS के लिए जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए रमेश मिश्रा जोनल सचिव नई दिल्ली ने संबोधित करते हुए कहा कि यूपीएस में कई नकारात्मक पहलुओं को ठीक करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। रेलवे में पदों के सृजन पर रोक हटाए जाएं। नए संसाधनों के अनुसार पदों का सृजन किया जाए। ट्रैक मेंटेनरों को 4200 ग्रेड पे तथा कोटा वालों का लंबित पुनर्गठन शीघ्र लागू किया जाए। इसके अतिरिक्त ठेकेदारी, निजीकरण, निगमीकरण और आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया को बंद किया जाए। मंडल प्रवक्ता पी. डी. श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बीते कुंभ मेला के सकुशल संपन्न होने पर पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की तरफ से दिया तथा मंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार और तानाशाही पर अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि भविष्य में मुगलसराय की स्थिति वाराणसी मंडल में भी ना हो जाए। सभा में परविंदर श्रीवास्तव, राधे श्याम मिश्रा, मुरारी लाल मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह. संजय तिवारी. जितेंद्र कुमार, मोहम्मद जावेद, अमरनाथ सिंह, अखिलेश कुमार, मनोज राय, शंभू प्रसाद, विकास यादव, राहुल कुमार, राम भुवन, नारायण चतुर्वेदी, प्रमोद तिवारी, अविनाश मिश्र, शरद, प्रशान्त श्रीवास्तव अख्तर, राकेश भाटिया, ब्रजेश कुमार आदि अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
