फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं समाज दर्शन के अनुरूप उन्ही के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत सरकार के उपक्रम शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार तथा एडसिल के संयुक्त प्रयत्नों से प्रथम एवं छात्रा कल्याणकारी कई विषद कार्यक्रमों का सुभारम्भ एक ऐतिहासिक घटना है। आभासिय माध्यम से कई स्थायी योजनाओं का लोकार्पण करते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने सम्बोधन में कहा जहाँ शतवर्ष पूर्व स्मृति शेष कृष्णभामिनि देवी जी की प्रयत्नो से दुर्गाचरण बालिका विद्यालय की स्थापना हुई थी शिक्षा के सम्प्रसारण के उद्देश्य से वहीं शताब्दी समारोह वर्ष में स्वास्थ्य सुरक्षा के विस्तार के लिए आज का यह आयोजन एक स्वर्णाक्षरी घटना है। गोविन्द जायसवाल, आई ए एस, संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक, एडसिल ने अपने विभाग के प्रयत्नो के बारे में आलोक पात करते हुए कहा कि जहाँ हमारे सकल्पो का प्रथम चरण के रूप में हमने छात्राओं हेतु विद्यालय मंच का कायाकल्प, महिला प्रसाधन कक्षों का विनिर्माण एवं आधुनिकीकरण, स्मार्ट क्लास, स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था एवं आधारभूत स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बन्धित उपकरणों की उपलब्धता एवं निस्तारण मशीनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है वहीं द्वितीय चरण हेतु कई अन्य परिकल्पनाएँ विचाराधीन है। वाराणसी के फरिदपुरा स्थित दुर्गाचरण गर्ल्स इण्टर कालेज के परिसर के सुपर्णा मंच पर भव्य लोकार्पण समारोह आज दिनांक 20 मार्च 2025 वृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंधाधीकरण के अध्यक्ष प्रो० डॉ० वी० भट्टाचार्य के नेतृत्व में आयोजित हुआ जहाँ एडसिल के सी जी एम प्रदीप सिसोदिया, डी जि एम, नन्दीश बाबु एम जी तथा संस्था के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। अपने आत्मीय उद्बोध में प्रदीप सिसोदिया ने कहा उनके विभाग के प्रयत्नों से यह चरणबद्ध कल्याणकारी योजनाए न केवल एक नवयुग के सुत्रपात बल्कि इसके सकारात्मक परिणामों से प्रेरित होकर हम भविष्य में चरणबद्ध रूप से इन्हे निरन्तरता भी प्रदान करेंगे। दुर्गाचरण गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धाधिकरण के अध्यक्ष प्रो डॉ वी० भट्टाचार्य ने अतिथियों के साथ-साथ सभा प्रांगण में उपस्थित समस्त आमत्रित जनों तथा छात्राओं को स्वागत करते हुए कहा कि हमारे संस्थापिका कृष्णभामिनी देवी जी का यह विश्वास था - आत्म देव मनः यत्र साधितम, तच्य शिक्षितम अर्थात जिस प्रांगण में आत्म देह और मन एक सुर छन्द लय में जुड़ते है वहीं शिक्षा है और वही लोग शिक्षित होते है। हम शिक्षा सुनिश्चित करते रहे है एडसिल ने स्वास्थय एवं अन्य सुविधाओं को सुरक्षित कर हमें कृतज्ञ किया है। विद्यालय के प्रबंधक देवाशीष दास, एवं सह प्रबन्धक अभिषेक चौधुरी ने विद्यालय परिवार के ओर से समस्त अतिथिजनों अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्हों से स्वागत किया विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ० पद्मजा शर्मा ने धन्यवाद व्यक्त किया तथा विद्यालय के प्रशासनिक तंत्र के प्रतिनिधि के रूप में सौगत भट्टाचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। रविन्द्र गुप्ता डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज डेली वाराणसी 151009219

