फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद में बजट की विशेष बोर्ड बैठक के दौरान हुए हंगामे का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस ने दो सभासद पति और एक सभासद पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना 7 मार्च की है। नगर पालिका कार्यालय में सुबह 11 बजे से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की विशेष बोर्ड बैठक चल रही थी। बैठक के समाप्त होने के समय आदेश शर्मा, मुनन अंसारी और हर्षित नाम के तीन लोग जबरन सदन में घुस गए। इन्होंने तेज आवाज में हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे के कारण सदन में भगदड़ मच गई। इस दौरान वार्ड नंबर 23 की महिला सभासद मीनाक्षी लोधी को धक्का लगने से वह गिर गईं। उनके पैर में गंभीर चोट आई। मीनाक्षी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि आरोपी आदेश शर्मा मोहल्ला किला, मुनन अंसारी मोहल्ला नूरवाफान और हर्षित मोहल्ला प्रभुदयाल के रहने वाले हैं। इन लोगों की दबंगई से कार्यालय में भय का माहौल बन गया। इस कारण पूरे दिन सरकारी काम बाधित रहा। घटना का वीडियो सुरक्षित है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
