EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अभ्यास स्कूल के बच्चों ने अपने विज्ञान और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया स्कूल में
  • 151159343 - RAKESH SEN 1 1
    08 Feb 2025 19:21 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी वैसे देखा जाए तो अभ्यास स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ बच्चे कला और विज्ञान में भी आगे बढ़ रहे हैं इसी कड़ी में अभ्यास स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया था इस अनुपम और अद्भुत प्रदर्शनी के आयोजन में नन्हे मुन्ने और छोटे-छोटे बच्चों ने कला का प्रदर्शन किया और इसमें बच्चों द्वारा छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर पानी पुरी भेल मैंगो ज्यूस आइसक्रीम की दुकान और बच्चों के द्वारा बनाए गए छोटे-छोटे गुल्लक बच्चों द्वारा बनाए गए नहाने के साबुन हांकी और अनेक चीजों मैं बच्चों के अभिभावकों का दिल जीत लिया और उन्होंने वहीं से खरीदारी कर वहां से सामान भी खरीद कर अपने घर ले गए वहां आए बच्चों के पैरेंट और बच्चों ने खूब आनंद लिया और बच्चों ने मिकी माउस झूले और विज्ञान कला संकाय में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बच्चों के साथ आए उनके अभिभावकों को जानकारी भी दी गई इस अवसर पर पूरा अभ्यास स्कूल परिवार स्कूल के सर मैडम और पूरा स्कूल स्टॉप मौजूद रहा यह पूरी जानकारी अभ्यास स्कूल के डायरेक्टर सर  राजपाल सिंह राठौड़ द्वारा दी गई उसके बाद बच्चों का और अभिभावकों के  अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई वहां पर अभिभावाओगे आने पर अभ्यास स्कूल परिवार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित भी किया फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया  डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन  राकेश सेन 151159343



Subscriber

187651

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश