BALLIA 10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां VARANASI स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर VARANASI बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, दोस्त को ही मारी गोली; वाराणसी में हुआ था भीषण विवाद CHANDAULI युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, अधिकारियों के समझाने पर माने लोग VARANASI काशी तमिल संगम 4.0: गंगा आरती कर अभिभूत हुए तमिल मेहमान, केदार घाट पर स्वच्छता में बंटाया हाथ CHANDAULI बालू लदा डंपर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान SONBHARDA बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- लाश घर में पड़ी है; छह साल पहले भी की थी कोशिश MAU बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार VARANASI आईआईटी बीएचयू: प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज, 55 कंपनियों ने दिए 209 ऑफर
EPaper LogIn
BALLIA - 10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां     VARANASI - स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर     VARANASI - बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, दोस्त को ही मारी गोली; वाराणसी में हुआ था भीषण विवाद     CHANDAULI - युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, अधिकारियों के समझाने पर माने लोग     VARANASI - काशी तमिल संगम 4.0: गंगा आरती कर अभिभूत हुए तमिल मेहमान, केदार घाट पर स्वच्छता में बंटाया हाथ     CHANDAULI - बालू लदा डंपर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान     SONBHARDA - बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- लाश घर में पड़ी है; छह साल पहले भी की थी कोशिश     MAU - बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार     VARANASI - आईआईटी बीएचयू: प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज, 55 कंपनियों ने दिए 209 ऑफर    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

12 जनवरी 2025 का राशिफल
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0 0
    11 Jan 2025 16:03 PM



रविवार का दिन विशेष है. इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मेष राशि वाले कल किसी से पैसा उधार ना लें, मिथुन राशि वाले किसी को मनाने का प्रयास कर सकते हैं, तुला राशि वालों की धन को लेकर समस्या दूर होगी

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन सोच समझ कर कामों को करने के लिए रहेगा. आप किसी से धन उधार ना लें. आपको अपनी पिताजी के कोई बात बुरी लग सकती है. विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में मेहनत करने की आवश्यकता है. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. कार्य क्षेत्र में कोई आपकी चुगली लगा सकता है. आपको अपने बॉस से अपने रिश्ते बेहतर रखने होंगे.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा. आपकी इन्कम बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देगी और आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. अपने यदि शेयर मार्केट में कोई इंवेस्टमेंट किया था, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. नये वाहन की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. आपके पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे. यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें. कार्य क्षेत्र में आपके बॉस आपको कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं. संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान देंगे. संतान किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है. सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. आपकी कोई सेहत संबंधित समस्या बढ़ सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए कल दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं. आप किसी दूसरे के मामले में ज्यादा ना बोले. आपको अपने कामों को समय रहते निपटाने की कोशिश करनी होगी. कल का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है. आपके मनमौजी स्वभाव के कारण आपके कामों में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप किसी काम को पूरा करने की कोशिश में जी जान लगाएंगे. दूसरो के मामले में आप ज्यादा न बोलें. आप अपने कामों पर ध्यान दें. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा करने के लिए आपको एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा, तभी वह पूरा हो सकता है. आप अपने आस पड़ोस में किसी बात को लेकर बेवजह न उलझे, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेगी.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. कार्य क्षेत्र में आपको कामों के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है. आपको किसी काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है. भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी. पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा. धन को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी. आपको किसी प्रॉपर्टी से इन्कम होने की संभावना है. आप जीवनसाथी को लेकर कुछ नए कपड़े बजे ज्वेलरी आदि की खरीदारी कर सकते हैं. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको किसी काम को लेकर टेंशन बनी रहेगी. आपके विरोधी भी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है. कार्य क्षेत्र में भी आपके ऊपर जिम्मेदारी अधिक रहेंगे. आपको बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल करने का मौका मिलेगा, जो आपको खुशी देगी.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए रहेगा, जो विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपने कामों में विघ्न डालने से बचना होगा.आपको अपने बिजनेस में योजनाओं को लेकर कोई समस्या आ सकती है. आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपकी कामो में कुछ नये विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों को वाणी व व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा. आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा, जो आपको खुशी देगा और प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. आपका कोई शारीरिक कष्ट यदि लंबे समय से चल रहा है, तो वह बढ़ सकता है. आपको अपने सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन मिला-जुला रहने वाला है. विद्यार्थीयो को यदि पढ़ाई लिखाई में कोई समस्या थी, तो वह गुरुजनों की मदद से दूर होगी. आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल होगी. आप अपने किसी नए काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाएं.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन उलझनों भरा रहने वाला है. आपके मन में किसी बात को लेकर निराशा बनी रहेगी. आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें. आपको यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या चल रही है, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे. माता-पिता आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिससे आपको पीछे नहीं हटाना है. आपकी कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपको टेंशन रहेगी.



Subscriber

188294

No. of Visitors

FastMail

BALLIA - 10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां     VARANASI - स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर     VARANASI - बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, दोस्त को ही मारी गोली; वाराणसी में हुआ था भीषण विवाद     CHANDAULI - युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, अधिकारियों के समझाने पर माने लोग     VARANASI - काशी तमिल संगम 4.0: गंगा आरती कर अभिभूत हुए तमिल मेहमान, केदार घाट पर स्वच्छता में बंटाया हाथ     CHANDAULI - बालू लदा डंपर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान     SONBHARDA - बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- लाश घर में पड़ी है; छह साल पहले भी की थी कोशिश     MAU - बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार     VARANASI - आईआईटी बीएचयू: प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज, 55 कंपनियों ने दिए 209 ऑफर