आगरा। पिनाहट घाट चंबल नदी पर लोक निर्माण विभाग ने पैंटून पुल बनाकर तैयार कर दिया है। पुल पर किसी भी तरह का हादसा ना हो इसके लिए पिछले दो दिन से पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई जा रही है।आज बैरिकेडिंग का काम खत्म होने के बाद दोपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पुल को चालू कर दिया जाएगा।और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के यात्री दोपहिया व चार पहिया वाहनों को लेकर निकल आसानी से निकल सकेंगे। आपको बता दें कि पैंटून पुल निर्माण में हो रही देरी के विरोध में व्यापारियों ने कस्बे में धरना दिया था।जिस पर फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने लोक निर्माण विभाग के एक्सीईन को पुल निर्माण में हो रही देरी पर कड़ी फटकार लगाते हुए पांटून पुल को जल्दी चालू करने के निर्देश दिए गए।करीब एक माह के देरी के बाद गुरुवार को पैंटून पुल को पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। पिछले दो दिन से पैंटून पुल के दोनों तरफ बेरीकेडिंग लगाने का काम चल रहा है। बेरीकेडिंग का काम पूरे होने के बाद आज से दोपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पुल को खोल दिया जाएगा।बता दें कि दोनों प्रदेशों के हजारों लोग इस पुल से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। पुल के न बनने से लोगों को बीस किलोमीटर की जगह पर 200 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था। वही इस मामले में पुल के ठेकेदार चांदसेन तिवारी ने बताया कि पुल बनने के बाद अधूरे पड़े बैरिकेडिंग का काम भी पूरा हो गया है।आज दोपहर करीब 12 बजे से पांटून पुल पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
