फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया भरतपुर शहर के धाऊ पायसा क्षेत्र में पुलिस ने दी दविश, मौके से भारी मात्रा में अवैध मादक द्रव्य बरामद, सरकारी कर्मचारी सहित 5 जने गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर शहर के धाऊ पायसा क्षेत्र में आज अलसुबह अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही की मिली जानकारी। पुलिस के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में बहादुर बैसला के बैसला भवन पर भारी पुलिसबल सहित की गई कार्यवाही में भारी तादाद में अवैध मादक द्रव्यों के रूप में अवैध स्मेक, गाजा व अफीम बरामद किए जाने की मिल रही है जानकारी। सूत्रों के अनुसार एक सरकारी कर्मचारी सहित करीब 5 जनो को पुलिस ने किया है डिटेन। अभी किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रहे है पुलिस अधिकारी। सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक करेंगे मामले का खुलासा। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा।