मध्य प्रदेश ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायती आवेदन देकर न्याय की मांग की है, पीड़ित पक्ष का कहना है कि क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों के द्वारा हम पर हमला करके मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई । इस संबंध में जब हमने पुलिस में शिकायत की तो मामूली धाराएं लगाकर केस दर्ज कर ली है घटना के बाद हमारा परिवार डरा हुआ है और अभी भी लगातार धमकी दी जा रही है, वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है, वहीं मारपीट से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्ष के लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल सुमित साहू की रिपोट 151172383
20241114111101475510334.mp4
20241114111113362180241.mp4
20241114111122596751385.mp4