फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया बयाना- बयाना कस्बे के बजरिया इलाके में टाऊन चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक किराने की दुकान की दीवार तोड़कर, दुकान से 25 किलो ड्राई फ्रूट्स और गल्ले में रखी नकदी को चुरा लिया। पीड़ित दुकानदार नीरज जैन ने बताया कि उसकी बजरिया चौराहे पर पायल डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। बीती रात उसकी भतीजी की शादी थी, इसकी वजह से उसने बुधवार को सुबह करीब 11:30 बजे अपनी दुकान खोली थी। रात में चोर उसकी दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और करीब 20 हजार के 25 किलो काजू, बादाम, अंजीर, मुनक्का आदि चोरी कर ले गए साथ ही गल्ला से एक हजार रुपए की रेजगारी भी पार कर ले गए।