फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित मौर्य एकेडमी है जहां पर छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण जैसे फिजिकल ट्रेनिंग ,कोचिंग क्लासेज ,ऑनलाइन प्रैक्टिस ,कंप्यूटर ट्रेनिंग,खेल आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर सेना ,अर्ध सैनिक बल , पुलिस एवं सरकारी नौकरियों में सेवा के लिए कोचिंग दी जाती है। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अभी हाल ही में चल रही SSC (GD) की भर्ती के फिजिकल / मेडिकल में भारी संख्या में मौर्य एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने पास कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। जिसमें छात्राओं में एकेडमी की छात्रा रिया गंगवार पुत्री स्वर्गीय नन्हेंलाल गंगवार , निवासी - गदरपुर ,उधम सिंह नगर , उत्तराखंड , संगीता सैनी पुत्री राम अवतार सैनी , निवासी- गांव संपतपुर , जाफरपुर , सिमरन कालरा पुत्री संदीप कुमार , निवासी - गदरपुर ,उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड , गुड़िया पुत्री सोमपाल, निवासी- रामनगर,केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड ने SSC (GD) की भर्ती में लिखित, फिजिकल एवं मेडिकल में पास होकर अपना एवं अपने इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ ने एकेडमी के सभी छात्राओं को SSC (GD) में लिखित/फिजिकल एवं मेडिकल पास करने पर सभी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की! शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804