फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान में हो रहे उपचुनावों के दौरान देवली उनियारा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान केंद्र पर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को सबके सामने मारा थप्पड़, उनियारा उपखण्ड के समरावता बूथ की घटना, भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता हुआ तैनात, पुलिस ने नरेश मीणा को मौके से खदेड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने गुस्से में आकर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ मार दिया है जिससे वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। बताया गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को तमाचा जड़ दिया हालांकि अभी तक दोनों के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई है इसका का खुलासा नहीं हो पाया है।