थाना हाईवे पुलिस द्वारा, दिनांक 12 नवंबर 24 की रात्रि में तोमर गेस्ट हाउस कृष्णा नगर, के पास फायरिंग की घटना में शामिल वांछित अभियुक्त/गैंगलैण्ड के सदस्य का साथी थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत सौंख रोड नवगांव रोड पर अभियुक्त से हुयी पुलिस मुठभेड दौरान पैर में गोली लगने से हुआ घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर बरामद । अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मथुरा गैंगलैंड के सदस्य का साथी है जिसके द्वारा दिनांक 12 नवंबर 2024 को अपने साथियों के साथ लूट के इरादे तथा आम जनमानस में दहशत फैलाने के उद्देश्य से जन्मभूमि लिंक रोड पर तोमर गेस्ट हाउस पर सरेआम फायरिंग की गई थी । रिपोर्ट शैली अग्रवाल 151170944
New layer...