उत्तराखंड उधम सिंह नगर दिनेशपुरमें :हरियाणा ने हरिद्वार को 7-1 से किया पराजित
दिनेशपुर : रुद्र यंग क्लब के
तत्वावधान में स्व. निरंजन मंडल मेमोरियल अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन हरियाणा व हरिद्वार के मध्य मैच खेला गया। हरियाणा की टीम की खिलाड़ी निधि ने पहला गोल किया। कुछ देर बाद हरिद्वार की टीम से निष्ठा ने भी एक गोल दागा। मध्यांतर के बाद हरियाणा की टीम के खिलाड़ियों ने लगातार गोल दागते हुए हरिद्वार की टीम को 7-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच हरियाणा की संध्या को दिया गया। रविवार की सायं खुदीराम बोस मिनी स्टेडियम में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हरियाणा व हरिद्वार की टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा। निर्णायक की भूमिका अखिलेश, सलीम व पीयूष ने निभायी। इस मौके पर टूर्नामेंट के प्रायोजक सीमा सरकार, क्लब के अध्यक्ष नितिन चटर्जी, सचिन रजत अरोरा, धर्मेंद्र पांडे, मनीष हालदार, इंद्रजीत मंडल, संजय सरकार, महेश विश्वास, रोहित दास, धनंजय मंडल, हिमांशु सरकार, सत्यजीत विश्वास,
विकास सरकार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860