फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। शिक्षा विभाग की ओर से निपुण भारत मिशन के तहत जिले के 160 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रपुर (डायट) में प्रधानाध्यापकों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है। अभी भी बहुत से शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित रह गए हैं। डायट प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए उप शिक्षाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि वंचित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को 14 से 16 नवंबर तक डायट रुद्रपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अनिवार्य रूप से प्रधानाध्यापकों से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के खटीमा से 27, सितारगंज में 13, रुद्रपुर से 27, गदरपुर से 25, बाजपुर से 28, काशीपुर से 25, जसपुर से 15 प्रतिभागियों को भाग लेना है। प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि ब्लॉक के 25 प्रधानाध्यापक डायट प्रशिक्षण के लिए रुद्रपुर जाएंगे। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804