गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एनसीसी की ओर से राष्ट्रीय कैडेट कोर पहुंची मार्कण्डेय महादेव कैथी से कोलकाता तक नाव से जाएंगे कैडेट
  • 151166686 - LAIK AFTAB 0 0
    12 Nov 2024 16:58 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी मार्कण्डेय महादेव में एनसीसी के कैडेट मंगलावार को दूसरे चरण मे कैथी के मार्कण्डेय महादेव घाट से रवाना हुए ।कोलकाता तक गंगा नदी में नाव से जाएंगे। इस अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर को गंगा बैराज कानपुर के अटल घाट से की गई थी। इस अभियान के तहत रास्ते में कैडेट जहां भी रुकेंगे वे उस क्षेत्र के युवाओं को देशप्रेम और वीरता के बारे में जागरूक करेंगे। इसके अलावा बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाकर देश के नाम संदेश भी देंगे। कोमोडोर बी आर सिंह के अनुसार एनसीसी के महानिदेशक के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने 76वें गणतंत्र दिवस से पहले कानपुर से कोलकाता तक एक विशेष नदी नौकायन अभियान शुरू किया गया था । "भारतीय नदियाँ - संस्कृतियों की जननी" विषय पर आधारित इस अभियान मे देश भर के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों के 528 नेवल विंग एनसीसी कैडेट एनसीसी की डीके व्हेलर नौकाओं में किए गए अभियान में भाग ले रहे हैं। अभियान का उद्देश्य हमारी महान सभ्यता को जन्म देने और पोषित करने में भारत की नदियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है, और नागरिकों को इन महत्वपूर्ण जीवन रेखाओं और महत्वपूर्ण जल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्जीवन की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है। 'नमामि गंगे' परियोजना के तहत कैडेट पवित्र गंगा नदी के किनारे कानपुर प्रयागराज होते हुए वाराणसी पहुंची , जो बिहार में बक्सर और पटना से होते हुए पश्चिम बंगाल में फरक्का बैराज तक जाएंगे। जैसे ही अभियान पटना में अपने आधे रास्ते पर पहुंचेगा, डीजी एनसीसी इसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे और भाग लेने वाले कैडेटों के साथ बातचीत और उनके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। इसके बाद यह शक्तिशाली अभियान हुगली के साथ-साथ 45 नौकायन दिनों में 1605 किलोमीटर की दूरी तय करके 25 दिसंबर 2024 को कोलकाता में मैन ओ' वॉर जेट्टी पर संपन्न होगा मुख्य रूप से मे0जन. विकरान्त एम घुमने (एडीजी) ब्रिगेडियर कुलवीर सिंह, राजेश सिंह, राहुल मिश्रा,कर्नल पी0के0 सिंह, सुबेदार विनोद सिंह हवलदार सुधीर कुमार , हवलदार विवेक कुमार अधिकारिय उपस्थित रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686



Subscriber

187390

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी