उत्तराखंड उधम सिंह नगर गदरपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशानुसार रा० बा0 ई0 का0 गदरपुर में जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसमे बाल कल्याण समिति सदस्य पुष्पा पानू, चाइल्ड हेल्प लाइन से केंद्र समन्वयक चांदनी रावत केस वर्कर दीपा मेहरा, पुलिस विभाग से एसआई जितेन्द्र सिंह मेहरा, कांस्टेबल किरन द्वारा अभियान की शुरुआत गीतों के माध्यम से की गई। जिसमे बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर बालिकाओं को 14 नवंबर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बालिकाओं को बाल अधिकार, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 व गुड-टच, बेड टच की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इस अभियान में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मी आर्या एवं समस्त शिक्षक वर्ग शामिल थे व इस अभियान में 450 छात्राएं उपस्थिति थी।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860