फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया अमेठी सिटी। अमेठी स्थित डॉ. भीमराव आंबडेकर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक वर्ग हैंडबाॅल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन टीमों के बीच सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें लखनऊ मंडल टीम ने जीत हासिल की तो वहीं बरेली मंडल की टीम उपविजेता रही।प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अयोध्या मंडल और लखनऊ मंडल के बीच हुआ, जिसमें लखनऊ मंडल टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 25-20 से अयोध्या की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वाराणसी मंडल और बरेली मंडल के बीच हुआ, जिसमें इसमें बरेली मंडल टीम ने 17-16 से वाराणसी टीम को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लखनऊ मंडल और बरेली मंडल के बीच हुआ, जिसमें लखनऊ मंडल की टीम ने 27-24 से बरेली मंडल को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। वहीं बरेली मंडल की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश, संदीप राय, पंकज यादव, रणविजय त्रिपाठी, उज्ज्वल, जितेंद्र शर्मा व गोविंद निषाद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र, राजेश मसाला के मार्केटिंग मैनेजर हिमांशु अग्रहरि, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, अमित पांडेय, सरवन कुमार, सूरज जायसवाल, कमल सिंह ने पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी मो. मोसर्रफ खां, प्रशिक्षक प्रमेंद्र सिंह, तौहीद खान, डॉ. अब्दुल हमीद आदि मौजूद रहे।