फास्ट न्यूज इंडिया एमपी आलीराजपूर। प्रतिवर्ष अनुसार नगर के ऐतिहासिक खेल मैदान फतेह क्लब मैदान पर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर द्वारा आयोजित अन्तर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 15 का सांसद अनिता चौहान ने शुभारंभ किया सांसद चौहान ने दोनों टीम से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ किया। क्लब के सुरेश माहेश्वर ने फतेह क्लब मैदान को लेकर मांग पत्र सौपा गया। सांसद ने मांग को पूरा करने आश्वासन दिया प्रथम मेच बुरहानपुर ने टास जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 37ओवर में 104 रन बनाकर आल आउट हो गई। झाबुआ के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मैच 105 रन बनवाकर मैच जित लिया। मेन आप द मेंच कृष्णा चौहान झाबुआ रहे दुसरा मैच कल बड़वानी ओर खरगोन बीच खेला जाएगा। मेच देखने के लिये हजारो की सख्या मे दर्शक पहुचे बहूत सालो के बाद लेदर मेच होने के चलते लोगो मे मेच के पृति उत्साह देखा गया। इस दोरान भाजपा जिला अध्यक्ष, संतोष (मकु) परवाल, क्लब के सदस्य किशोर शाह, गोविन्द जोशी, रियासत मकरानी, शिवा वाणी आदी मोजूद थै। रिपोर्ट - पायल बघेल डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ अलीराजपुर 151172231

