EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

घोड़े के रेस में वलीया के घोड़े ने मारी बाजी
  • 151034470 - MUKESH KUMAR SHARMA 1 1
    04 Nov 2024 18:18 PM



बिहार गया। जिला के डिहुरा पंचायत के फेमस पेडा है, और दुसरा फेमस सात साल से लगातार घोड़े का शौकीन उमेश प्रसाद के द्वारा घोड़ा रेस का आयोजन करते चले आ रहे हैं। उसी प्रकार से इस बार भी अपने दादा हरिहर प्रसाद सिंह और धर्म पत्नी मिना देवी के वैनर तले उमेश प्रसाद सिंह का भव्य तरिके से घोड़े का रेस का आयोजन किया। इस रेस में पठा घोड़ा 15 जिला से और छोटा घोड़ा 6 जिला से आया था। इस रेस में पहले राउंड के शुरूआत भाजपा पाटी के नेता प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा भिसील बजाकर उद्घाटन किया गया। जिसमें पांच राउंड का हुआ। बाकी 15 पठा घोड़ा को तीन बैच बनाया गया। जिसमें बलिया जिला अपना वाहु का जबरदस्त कर्तव्य दिखाते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जिसमें फ्रीज और अंग वस्त्र के साथ एक चमचमाती शील्ड के साथ  सम्मानित  किया गया। दुसरा पद हासिल करने बाले को वाशिंग मशीन और तीसरा पद वाले को l C D TV और माला देकर मगध इन्टरनेशनल स्कुल के डायरेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के द्वारा दिया गया। वहीं इस समारोह में वर्तमान MLC जिवन कुमार, जिला पार्षद सुरेश यादव, बन्दी यादव, शौरव यादव के साथ तमाम  ग्रामीण जनता इस मौके पर मौजूद  रहे।  रिपोर्ट - मुकेश कुमार शर्मा  151034470



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail