फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी, गोरखपुर । कुशमी बाजार 01 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार समय 11.30 बजे माड़ापार दक्षिण टोला में शुक्रवार को 118 वर्ष पुरानी प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों से आए 105 जोड़ी पहलवानों ने अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की शुरुआत कृष्णा (माड़ापार) और अभिनंदन ( रक्षावपार ) के बीच हुए मुकाबले से हुई, जिसमें अभिनंदन ने जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में अंकित माड़ापार
आमने-सामने हुए, जहाँ शन्नू ने बाजी मारी। तीसरी कुश्ती विवेक (आजमगढ़) और सुनील (बड़हलगंज) के बीच हुई, जिसमें विवेक विजयी रहे। वहीं, चौथा मुकाबला कुलदीप (महराजगंज) और राहुल (फरेंदा) के बीच बराबरी पर छूटा। महिला पहलवानों के मुकाबले भी इस आयोजन का खास आकर्षण बने। अंशिका (बंदुआरी) और प्रिया सिंह, और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। (आजमगढ़) के बीच का रोमांचक मुकाबला बराबरी पर छूटा, जवकि हर्षिता (आजमगढ़) ने वंदना (बंदुआरी) को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इस अवसर पर एशियाई चौंपियन और स्वर्ण पदक विजेता पुष्पा यादव का विशेष सम्मान किया गया। जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया।
मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री बेचन राम ने भी खेलों को प्रोत्साहित करने की बात कही। इसी क्रम में कार्यक्रम को पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक हाटा राधेश्याम सिंह, एमएलसी रतनपाल सिंह, अजय कुमार सिंह टप्पू, रमाराज पांडेय ने भी संबोधन किया। इस अवसर पर कुश्ती संघ कुशीनगर के अध्यक्ष दीपू उर्फ दीपक कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच चन्द्रविजय। रिपोर्ट - एरिया रिपोर्टर जसवीर मोदनवाल 151167985