एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सीएम ही क्यों, मैं तो पीएम बनने को तैयार विनय तेंदुलकर
- 151006974 - LALTA PRAJAPATI
0
0
22 Nov 2018 00:55 AM
मुख्यमंत्री ही क्यों, मैं तो प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। ऐसा लगता है कि मुझे प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। मीडिया के सवालों से बौखलाए गोवा भाजपा के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने बुधवार को यह बात कही। राज्यसभा सदस्य तेंदुलकर उन तीन भाजपा नेताओं में से हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर पैंक्रियाटिक कैंसर (अग्नाशय के कैंसर) से पीडि़त हैं। पिछले नौ महीने में गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के बड़े अस्पतालों में उनका इलाज हुआ है। उनकी स्थिति को देखते हुए विपक्षी नेताओं के साथ-साथ पार्टी के भीतर से भी यह आवाज उठने लगी है कि पर्रीकर का उत्तराधिकारी चुन लिया जाना चाहिए। पत्रकार लगातार भाजपा नेताओं से इस संबंध में सवाल कर रहे हैं। राज्य में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे ही एक प्रश्न पर तेंदुलकर बौखला गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ही क्यों, वह तो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। तेंदुलकर ने पलटकर पत्रकार से भी पूछ लिया कि उसे प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है या नहीं।