सिकंदरपुर। (बलिया) दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। साथ ही ग्रामीण इलाको में रखे जाने वाले लक्ष्मी पूजा पंडालों के अध्यक्ष भि बैठक में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए। बैठक में संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि लक्ष्मी पूजा समारोह आपस में मिलजुल कर मनाएं। माहौल खराब करने वाले को किसी भी दशा में बक्सा नहीं जाएगा। मूर्तियों का विसर्जन प्रशासन द्वारा चयन की गई जगह पर ही किया जाएगा। नदी में मूर्तियों का विसर्जन किसी भी दशा में नहीं होगा। थानाध्यक्ष विकासचंद पांडे ने कहा कि मूर्ति स्थल पर किसी प्रकार के अराजकतत्वों की निगरानी की जिम्मेदारी पूजा कमेटी की होगी । किसी प्रकार की संदेह की सूचना तत्काल पुलिस को दे । इसके लिए क्षेत्र में पुलिस टीम भ्रमण करती रहेगी । डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया हैमीटिंग के दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी मूर्तिकारों को आदेश दिया कि सभी लोग एक कमेटी बनाएंगे जिसमें कम से कम 6 लोग रहेंगे 6 लोगों का नाम पिता का नाम मोबाइल नंबर सहित थाने पर आप लोग उपस्थित करेंगे जिससे कि मूर्ति की सुरक्षा के लिए दो-दो व्यक्ति पुलिस के साथ ड्यूटी कर सके वहीं उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि मूर्ति रखने से पहले थाने को सूचना देकर या तहसील को सूचना देकर परमिशन लेंगे विवादित जगह पर डीजे नहीं बांधी जाएगी अब मूर्ति विसर्जन के समय कोई भी व्यक्ति नदी में विसर्जित नहीं करेगा उसके लिए पोखरा तालाब या प्रशासन की तरफ से गद्दा खुदवा कर पानी की व्यवस्था की जाएगी जिसमें मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न गांव से आए हुए लक्ष्मी पूजा पंडालों के अध्यक्षों ने अपनी अपनी बातों को गंभीरता से रखा। अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक सुना व निस्तारण करने का निर्देश भी दिया।