EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एक मजेदार जोक
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 1 1
    04 Oct 2024 11:05 AM



जागरुकता आ रही है, धीरे धीरे ही सही...!🌹

अचानक मुझे आदेशात्मक शब्द सुनाई दिए - "भैया सीट से हट जाओ...मेरे पास बच्चे है..!"

बुर्का ओढ़े महिला ने एक 24-25 साल के लड़के से कहा तो...लड़के ने बड़ी शालीनता से कहा कि आप महिला सीट पर जाओ...मै महिला सीट पर नहीं बैठा हूं!

 तो वो बोली कि वहां सब लेडीज बैठी हैं...

तो लड़के ने अपने कान के हेडफोन को हटाते हुए कहा तो मैं क्या करूं? मुझे भजनपुरा जाना है जो अभी बहुत दूर है !

तो वो अपने बच्चो की धौस दिखाने लगी कि👍

मेरे पास छोटे छोटे ४ बच्चे हैं...आपको शर्म नही आती? आप जेंटस् हैं...आप सीट नही छोड़ सकते?

अब सभी सवारियां मौन तमाशा देखने लगी, 

मामला गर्म होने की बजाय...

Masaledaaar हो रहा था👍

लड़के ने एक बड़ी अच्छी बात कही,

आप लोगो का यही ड्रामा है! हर साल एक बच्चा जनना, और उसी के ऊपर कूदना। क्या आपने हमसे पूछकर कर पैदा किये थे बच्चे? 

अजीब बात है...बच्चे पैदा तुम करो, सीट हम छोड़े? आपको बच्चो की इतनी ही फिक्र थी तो 

Cab करती या खाली बस में घुसती। अब तुम्हे फ्री सफर भी चाहिए ! Seat भी चाहिये और 

दादागिरी भी...जाइए 🙌 मैं नही दे रहा सीट ! 

अब बस का कंडक्टर भी बोला कि दे दे भाई सीट,

लड़का बोला कि मैं किसी महिला रिज़र्व सीट पर नही हूँ,भाई तू अपने टिकट काट। 

कंडक्टर शायद अरबी भेड़ था, कहने लगा लेडी है, लगता है पेट से भी है ..

तो मै क्या करूं...युवक ने कहा 👍

इतने में मुझे ये तो यकीन हो गया लड़का जागरूक है...उसको बातों में धुनने को तैयार है😉

वो बुर्के वाली अक्कड से युवक के पास वाली सीट के पास ही खड़ी रही !  

उस महिला को आगे बैठै एक इन्सानियत के कर्मचारी ने अपनी सीट ऑफर कर दी,

वो बैठ धम्म से बैठ गयी ...उसने दो शिशु शावक गोद मे बिठा दिए, परंतु दो शावकों को खडे रहना पडा... अब वो बगल वाले से अपने शावकों के लिए सीट मांगने लगी। 

लड़के ने जोर से उस सेक्युलर को ताना मारा की भाई साहब घर भी दे दो न अपना, ये बच्चे वहां अच्छा जीवन जियेंगे। 👍

कंडक्टर चिल्लाया की भाई जिसे अफ्सरा बॉर्डर उतरना हो उतर जाओ,अब लड़का शांत हो गया और वो शाईनबाग की शेरनी सीमापुरी उतर गई।🥷

ये घटना है, दिल्ली लोकल बस की। जो Route no 33 नोएडा सेक्टर 37 से भजनपुरा की तरफ जाती है। रोज की तरह लोग इसमे घुसते है, और अधिका़श अपने आफिस और दूसरे काम के लिए निकलते है। 

मैं महिला सीट पर बैठी ये सब नाटक देख रही थी। (दिल्ली एनसीआर की बसों में एक लाइन महिलाओ के लिए रिज़र्व है)

मैं मन्द-मन्द मुसकराई 👍और... सोचने लगी कि जागना जरूरी है 👍

अरे ! ढेर सारे बच्चे पैदा वो करेंगे और survive हमें करना पड़ रहा👍

वर्षों से यही चल आ रहा है लेकिन...

ये अब आगे नही चलना चाहिए ! 

यकीनन अब लोगों में जागरूकता आ रही है !

हर शहर गांव व दूरदराज तक पहुँचनी चाहिए ! 

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया👌

 

 



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश