उत्तर प्रदेश बलिया। जहां सिकन्दरपुर के लीलकर गांव स्थित लक्ष्मीपुर में मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर उम्मीद सेवा संस्थान का भव्य उद्घाटन किया गया। संस्थान का शुभारंभ जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने किया। वही इस दौरान मौजूद दर्जनों दिव्यांगो को संस्थान के तरफ के उपहार भी दिया गया। आज के इस विशेष दिन पर ऐसे आयोजन हर गांव में होना चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता आए और दिव्यांगों को लाभ मिल सके। संस्थान के प्रबंधक नित्यानंद ने कहा कि दिव्यांगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले किसी उम्मीद को लेकर उम्मीद सेवा संस्थान का आज शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहां की सबसे पहले हम लोग ब्लॉक का चयन करेंगे उसके बाद ग्रामसभा का फिर ग्राम प्रधान से मिलकर गांव में जो भी दिव्यांग होंगे। उनको सारी सुविधाएं मुहैया करना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि डॉ देवेंद्र कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे। देखे बलिया से डिस्टिक इंचार्ज चैनल अंगद कुमार की रिपोर्ट 151004169
रिपोर्ट-अंगद कुमार
जनपद-बलिया