फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक शासकीय संस्था में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी श्रृंखला में आज जोबट उत्कृष्ट विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जोबट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्थ जैन की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जैन द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से हम सब अपने अपने शरीर को स्वच्छ रखने का प्रयास निरंतर करते रहते है उसी तरह से हमें अपने आस पास के क्षेत्र और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करते रहना चाहिए । हम लोग स्वच्छता को लेकर यहां जो प्रण लेंगे उन सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में लागू करें और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ अपने पड़ोसियों को भी स्वच्छता के इस जन अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जैन द्वारा स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया । कार्यक्रम के अंत में जैन ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता से संबंधित शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि बच्चों एवं पालकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए जैन द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली और अपील की । स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान अधिकारीगण एवं विद्यार्थी फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ अलीराजपुर पायल बघेल