मध्य प्रदेश ग्वालियर । 21,09,24, आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि आरोग्य भारती राष्ट्रीय संगठन है और आरोग्य भारती की लगातार यह कोशिश है कि हर बीमार व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई जाए.. लेकिन यह भी कोशिश है कि मनुष्य बीमार ही ना पड़े..और बीमार रहित समाज का निर्माण करना.. इस उद्देश्य को लेकर आरोग्य भारती देश भर में काम कर रही है.. ग्वालियर के लिए बड़े गर्व की बात है कि आज आरोग्य भारती का सम्मेलन ग्वालियर में हो रहा है हम सभी का स्वागत करते हैं.. गौरतलब-है कि दो दिवसीय इस सम्मेलन वर्चुअल शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की.. और 22 सितंबर को सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे..ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ के पहले दिन राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वाष्र्णेय, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार डॉ. कौस्तुभ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी सहित देशभर के 750 कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं। देखे कम्पू से रिपोर्टिंग इंचार्ज सोनू कौसल की रिपोट 151170168
बाइट- नरेंद्र सिंह तोमर
अध्यक्ष, मध्य प्रदेश विधानसभा।