यूपी फर्रुखाबाद। जनपद में आज भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड के ज़ोनल एवं कानपुर मंडल टीम का वाहिदपुर टोल पलाजा पर हुआ औऱ खुले तौर ज़ोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र ने कहा किसी भी क़ीमत पर आबादी क्षेत्र में टोल प्लाजा NH730C नहीं बन्ने देंगे। इस मौके सैकड़ो किसान एवं जिला कार्यकारिणी मौजूद थी। देखे फर्रुखाबाद से डिस्ट्रिक इंचार्ज मितेश कुमार सिन्हा की रिपोट 151045769
बाइट प्रभाकांत मिश्र (ज़ोनल उपाध्यक्ष बुंदेलखंड)