यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के कायमगंज क्षेत्र में मिल में चीनी के भंडारण के लिए करोड़ों की लागत से बना गोदाम एक बारिश भी नहीं झेल सका। डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने गोदाम में रखी चीनी भीगते देख नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
किसान सहकारी चीनी मिल में चीनी के भंडारण के लिए पांच हजार एमटी की गोदाम बनाया गया है। इसे बनाने में 2.5 करोड़ का ठेका दिया गया। कार्यदायी संस्था ने अप्रैल 2023 में गोदाम का निर्माण कर चीनी मिल को सुपुर्द कर दिया। इस सत्र में मिल द्वारा बनाई गई चीनी रखी गई। नवनिर्मित गोदाम पहली बारिश भी नहीं झेल सकी। जगह-जगह टिनशेड टपकने लगा। दीवारों में सीपेज दिखाई देने लगा।
जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने नवनिर्मित गोदाम का निरीक्षण किया तो यह स्थिति देखकर तत्काल गोदाम की मरम्मत कराने के लिए कहा। उन्होंने गोदाम बनाने वाली संस्था का भुगतान रोकने का निर्देश दिए।
गोदाम के प्रभारी चीफ केमिस्ट वीसी यादव ने पहले तो कहा कि अमानक गोदाम के संबंध में वह डीएम को पूरी जानकारी देंगे। बाद में कहने लगे कि जीएम से बात कर लो, उन्हें जानकारी नहीं है।
जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि गोदाम के निर्माण का संस्था को दो करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। अभी 50 लाख रुपये बकाया है। जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा। फिलहाल चीनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। कहीं न कहीं गोदाम प्रभारी की लापरवाही है। रिपोर्ट - मितेश कुमार सिन्हा डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ 151045769