अलीराजपुर 04 सितम्बर 2024 । म.प्र शासन द्वारा संचालित लाडली बहना योजना आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की किरण बनकर आई यह बात ग्राम उमरठ तह. सोण्डवा साकडी स्कुल फलिया निवासी श्रीमती मुरबाई पति किरता सोलंकी ने कही ।
उन्होने बताया कि अशिक्षित होने के कारण अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद नहीं कर पा रही थी जिससे परिवार के पालन पोषण का पूरा भोज परिवार के मुखिया पर ही रहता था। लेकिन जब से शासन द्वारा लाडली बहना के तहत मुझे राशि प्राप्त होने लगी तब ही से मै भी अपनी परिवार एवं बच्चों के लिए कुछ करने का सोच पा रही हूॅ। गत वर्ष से अभी तक लगभग 11 हजार से अधिक की राशि मुझे प्राप्त हुई है इस राशि से मेरे द्वारा आटा चक्की संचालन का कार्य प्रारंभ किया गया आज घर के साथ साथ अन्य ग्राम वासियों के आटा एवं दाल की पिसाई कर के और अधिक आय की व्यवस्था हो पाई है। शुरू से ही आत्मनिर्भर बनने और परिवार का सहयोग करने का सपना अब जाकर साकार हो पाया। जिसके लिए मैं प्रदेश के मुखिया भाई डॉ मोहन यादव जी और मध्य प्रदेश शासन का धन्यवाद कहती हुॅ।
लाडली बहना श्रीमती मुरबाई
अलीराजपुर जिले से जिला ब्यूरो चीफ पायल बघेल की रिपोर्ट